हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखती है?

हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखती है?

हेलो दोस्तों thebetterlives.com में आपका स्वागत हैं |
आज मैं आपको बताने जा रहा हूं _

• हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता |
• हरियल पक्षी कैसा दिखता है |
• हरियल पक्षी का जमीन पर पैर ना रखने के कारण |
• हरियल पक्षी कहां पाया जाता है |
• हरियल पक्षी की पूरी जानकारी |

• हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखता - 


| हरियल पक्षी जमीन पर कभी पैर नहीं रखता है , परंतु यह पक्षी धरती पर उतरता जरूर हैं । यह उतरते समय पैर में लकड़ी लेकर उतरता है । यह पक्षी जमीन पर बहुत कम ही बैठता है। आपको बता दें कि यह पक्षी वृक्षवासी होते है और इन्हे पेड़ो पर ही रहना पसंद करते हैं। यह पेड़ के सबसे ऊपर के भाग पर बैठते हैं और यह शाकाहारी पक्षी होते है।

• हरियल पक्षी की पूरी जानकारी - 


 हरियल पक्षी शाकाहारी पक्षी होता है । फल तथा कलियां खाने के कारण इस पक्षी को ज्यादा प्यास नहीं लगती । इसी वजह से इन्हें पानी पीने के लिए धरती पर उतरना नहीं पड़ता है । यह दिखने में बहुत खूबसूरत व आकर्षक लगता है । इस पक्षी को अंग्रेजी भाषा में ' The Yellow footed green Pigeon ' के नाम से भी जाना जाता है । 

हरियल पक्षी का वैज्ञानिक नाम टेरन फोनिकोप्टेरा है । हरियल पक्षी को पहचानने  का सबसे आसान तरीका यह है कि इस पक्षी के पैर चमकिले पीले रंग के होते हैं । 

इस पक्षी के सर के बाल हल्के नीले रंग के होते हैं।  यह पक्षी जंगलों में , घने पेड़ों वाली जगह में या सड़क के किनारे देखने को मिलते हैं । हरियल पक्षी पिपल या  बरगद के पेड़ पर बैठना पसंद करते हैं ।  

हरियल पक्षी महाराष्ट्र का राज्य पक्षी है । हरियल पक्षी का आकार 30 सेंटीमीटर से 35 सेंटीमीटर तक होता है । पक्षी का वजन 225 ग्राम से 300 ग्राम तक होता है । 

इस पक्षी के पंखों का फैलाव 17 से 19 सेंटीमीटर के बीच होता है । यह पक्षी पेड़ों पर फल फूल खाकर पेट भरते हैं। रियल पक्षी की 30 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है । हरियल पक्षी सूखे रेगिस्तान वाली जगहों को छोड़कर संपूर्ण भारत में पाए जाते हैं । 
हरियल पक्षी जमीन पर पैर क्यों नहीं रखती है?


पक्षी का रंग हरा , स्लेटी तथा हल्का पीला होता है । यह पक्षी ऊंचे पेड़ वाली जगह में पाए जाते हैं । यह पक्षी झुंडो में रहना पसंद करते हैं । 

 हरियल पक्षी भारत के अलावा पाकिस्तान ,नेपाल ,म्यांमार , चीन में पाया जाता है । इस पक्षी को ऊंचे ऊंचे पेड़ों पर बैठना पसंद है ।

इसकी आंखें नीले रंग की होती है। और पूंछ सलेटी रंग की होती हैं । यह पक्षी वृक्षवासी होता है और यह पेड़ों के सबसे ऊपरी भाग पर बैठे मिलते हैं । 

हारिल पक्षी की क्या विशेषताएं बताइए?

हारिल पक्षी का आकार 29 सेंटीमीटर से लेकर 33 सेंटीमीटर तक होता है तथा इसका वजन मात्र 225 ग्राम से 260 ग्राम के बीच होता है, यह एक सामाजिक प्राणी है और झुंडो में ही पाए जाते हैं, इनके पंखों का फैलाव 17 से 19 सेंटीमीटर लंबा होता है, इनके शरीर का रंग हल्का पीला हरा होता है जोकि ओलिव के फल से मिलता-जुलता होता है।

                         🙏    धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने