दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर कौन सा है?

दोस्तों thebetterlives.com में आपका स्वागत है मैं हूं आपकी दोस्त पुष्पा डाबोदिया मै आपके लिए लेकर आई हूं एक खास जानकारी जो आपके लिए है बेहद जरूरी और इंटरेस्टिंग ,

तो चलिए देखते हैं क्या है आज के लिए खास,

हमारी इस दुनिया में बहुत सारे जानवर रहते हैं। जिनमें से कुछ बहुत प्यारे होते हैं और कुछ बहुत डरावनी। जिनको देखने मात्र से ही इंसान की कपकपी छूट जाती है।

इनमें से कुछ मैं वानिम्स यानी जहरीले होते हैं और कुछ चीर फाड़ देने वाले दरिंदे होते हैं जो वैसे कुछ ही मिनटों में किसी भी चीज का काम तमाम कर देते हैं।

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कुछ ऐसे ही जानवरों के बारे में। जिन्हें देखकर हमें वहां से तुरंत भाग जाना चाहिए और अपनी जान बचानी चाहिए।

तो दोस्तों पोस्ट को पूरा पढ़े बीच में ना जोड़ें ताकि पूरी जानकारी आपको अच्छी तरह समझ में आ जाए।

हनी बैजर यानी बिज्जू: दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर कौन सा है?
स्रोत: गूगल 


हनी बैजर यानी बिज्जू, यह एक स्तनधारी जानवर है जो भारतीय महाद्वीप दक्षिणी पश्चिमी एशिया और अफ्रीका में मिलता है।

यह एक मांसाहारी प्राणी है और इसके लड़ाकू स्वभाव और मोटी चमड़ी के कारण अन्य जानवर इस से दूर ही रहते हैं।
अन्य खूंखार प्राणी जैसे शेर, चीता, भेड़िए भी इसके डर के साए में रहते हैं।

यह जितना खूंखार है उतना ही चालाक भी इस जानवर को बंद करके नहीं रखा जा सकता।

जब वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च करने के लिए वायड लाइटर सेंटर में बंद किया तब पता चला कि यह जानवर कितना चालाक और शायाना है। यह जानवर अपने पैरों से कुंडी तक को खोल सकता है।
और जब कुंडी को एक तार से बांध दिया गया तो उसने उसे भी आसानी से खोल दिया।

और जब इसे ऊंची ऊंची चार दीवारों के अंदर बंद कर दिया गया तो यह जमीन को खोदकर सुरंग बनाकर भागने में कामयाब रहा।

यह अपने तेज दिमाग से कहीं से भी निकलने में सक्षम रहते हैं।
इसके शरीर का ऊपरी भाग भूरा बगल और पीठ काली और माथे पर चोडी धारी होती है।

इसके हर पैर पर पांच मजबूत नाखून होते हैं।
जो मांद खोदने के काम आते हैं।
यह अगले पैरों से मांद खोदता है और पिछले पैरों से मिट्टी फेंकता है।

यह अपने नुकीले पंजों से मुर्दे तक को खोदकर निकल जाता है।
यही नहीं यह शेर, चीता जैसे जानवरों से भी बेखौफ टक्कर लेता है।

यह जंगली सांपों को भी अपना निवाला बना लेता है।
यह अपनी छोटी छोटी आंखों और तेज होने वाले कानों से जमीन के अंदर हो रही हलचल को भी पहचान लेता है।

और बिल को खोदकर खरगोश और सांप जैसे जानलेवा जानवरों को खा जाता है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसका नाम दर्ज किया जा चुका है।

सबसे निडर जानवरों के बीच में रखा गया यह कभी भी अपना खुद का घर नहीं बनाता उसने जानवरों के घर में ही रहता है।
और उस पर अपना कब्जा जमा लेता है।

भारत में ऐसे कई बार कब्र खोदते हुए और बच्चों पर हमला करते हुए देखा गया है।

इसलिए यह जरूरी है कि इसके नजर आते ही वहां से भाग जाना चाहिए और अपनी जान बचाने चाहिए।

गोल्डन पोइजन डार्क फ्रॉम,

गोल्डन पोइजन डार्क फ्रॉम: दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर कौन सा है?
स्रोत: गूगल 

गोल्डन पॉइजन डार्क फ्रॉम् सबसे जहरीले माने जाने वाले मेंढक हैं।
देखने में तो यह बहुत ही सुंदर लगता है लेकिन यह बहुत ही खतरनाक होता है।

यह गोल्डन पोइजन मेंढक दक्षिणी अमेरिका और भारत के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं।
यह मेंढक वहां पाए जाते हैं जहां पर नमी और गीले पत्थर होते हैं।

आमतौर पर यह मेंढक 1 इंच लंबा होता है इसका वजन लगभग 30 ग्राम के आसपास होता है।
इसके शरीर का रंग आपको अपनी साइड खींच सकता है।

क्योंकि यह देखने में बहुत सुंदर है इसका जहर आपकी एक झटके में जान ले सकता है यह इतना जहरीला है।
इसके जहर का इलाज भी बहुत कम संभव है।

ऐसे में अगर यह आपको कहीं दिख जाए तो इससे दूर चले जाने में ही बनाई है।

रैटलस्नेक,

दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर कौन सा है?

आंखों का नाम सुनते ही हमारी आंखों के आगे उनकी गीली और अलग प्रकार की धारियों वाली खाल आ जाती है।
लेकिन इससे हटकर भी एक सांप है जो अपनी अलग और अनोखी त्वचा के लिए जाना जाता है।

सांप का नाम पूरी दुनिया में बदनाम है क्योंकि यह अपनी पूंछ में मौजूद झुनझुने  जैसी आवाज के लिए जाना जाता है। 

लेकिन यह सांप इतना जहरीला है की दम तोड़ने के बाद भी इसके दातों में इतना जहर बच जाता है जो एक इंसान की जान लेने के लिए काफी है।

बचपन में आपने छिपकली की पूंछ को शरीर से अलग होकर हरकत करते हुए देखा होगा।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि सिर धड़ से अलग होने पर भी उसमें जान बची रहती है।

अगर नहीं तो आपको बता दूं कि रैटल सांप का सिर धड़ से अलग होने पर भी उसमें जान बची रहती है।

वह सिर कटने के बाद भी फूकारता है
और अपने दांतो से जहर उगलता है।

शोध करने के बाद पता चला कि रैटलस्नेक सिर कटने के बाद भी कई घंटे तक जिंदा रह सकता है और हमला कर सकता है।

अमेरिकन कॉलेज ऑफ मेडिकल और टॉक्सिकोलॉजी ने शोध में पाया कि इस सांप का कटा हुआ सिर भी अगर छुआ जाए तो यह इंसान की जान ले सकता है।

इसलिए यह हिदायत दी जाती है कि इस सांप के मरने के बाद भी इस सांप से दूर रहना चाहिए।
और अगर यह कहीं पर आपको जिंदा दिख जाए तो वहां से तुरंत भाग जाना चाहिए।

तो दोस्तों यह कुछ ऐसे जानवर हैं जिनको देखने मात्र से ही वहां से तुरंत भाग जाना चाहिए और किसी को मदद के लिए बुलाना चाहिए।

तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही उम्मीद करती हूं आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी मिलते हैं। ऐसी ही एक नई जानकारी के साथ।

तब तक के लिए नमस्कार अपना ख्याल रखना अपने चारों तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

आपकी दोस्त 
पुष्पा डाबोदिया।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing back

और नया पुराने